top of page
Search
alpayuexpress

रोवर्स-रेंजर्स जनपदीय समागम का उद्घाटन!..स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गाजीपुर के क्रीड़ां

रोवर्स-रेंजर्स जनपदीय समागम का उद्घाटन!..स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय,गाजीपुर के क्रीड़ांगन में हुआ सम्पन्न


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के 31वें द्विदिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय रोवर्स-रेंजर्स जनपदीय समागम का उद्घाटन स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के क्रीड़ांगन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा,विशिष्ट अतिथि पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह तथा अध्यक्ष स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) वी के राय द्वारा दीप प्रज्वलन, के साथ किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, गाँधी शती स्मारक महाविद्यालय, गरुआ-मकसूदपुर एवं स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के सुसज्जित रोवर्स-रेंजर्स की टोलियों एवं राजकीय महिला महाविद्यालय, गाजीपुर के रेंजर्स की टीमों एवं प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को स्कार्फ कैप व बैज लगाते हुए उन्हें स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। रोवर्स-रेंजर्स की टोलियों के अनुशासन, सधे अंदाज में कदम-ताल, तालियों की गड़गड़ाहट, के साथ समारोह पूर्ण भव्यता को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सैंड स्टोरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, लघुनाटक, प्राथमिक सहायता, पायनरिंग प्रोजेक्ट जैसी अनेक प्रतियोगिताएँ सम्पन्न कराई गईं।

स्वागत वक्तव्य महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अवधेश नारायण राय ने देते हुए रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र सेवा के प्रायोगिक कार्यक्रम होते हैं। रोवर्स-रेंजर्स प्रतिभागियों को सेवा करो ध्येयवाक्य को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। विशिष्ट अतिथि ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक ने रोवर्स-रेंजर्स संगठन के उद्देश्य का परिचय कराया एवं इसके महत्व को उद्घाटित करते हुए कहा कि संकट के समय देश को जब भी आवश्यकता होती है, यह संगठन सदैव ही आगे आकर अपना दायित्व निर्वहन करता है।

अपने वक्तव्य में समागम के विश्वविद्यालय संयोजक डॉ. जगदेव ने कहा कि रोवर्स-रेंजर्स अपनी संचित ऊर्जा का उपयोग समाज हित में कर राष्ट्रीय एकीकरण में अपनी महती भूमिका निष्पादित करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. (डॉ.) वी के राय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कैम्प फायर के दौरान अग्नि को साक्षी मानकर एक बुराई त्यागने का संकल्प रोवर्स-रेंजर्स को लेना चाहिए।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रो. अजय कुमार राय, अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग ने करते हुए कहा कि महाविद्यालय का प्रांगण विभिन्न महाविद्यालयों से आये रोवर्स-रेंजर्स को पाकर धन्य हो गया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. कृष्णानन्द चतुर्वेदी एवं डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव अनंग द्वारा किया गया।कार्यक्रम में डॉ. सुशील कुमार तिवारी, प्राचार्य, महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय, गरुअ-मकसूदपुर, गाजीपुर, डॉ. अशोक सिंह, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर, डॉ. शिवकुमार, राजकीय महिला महाविद्यालय गाज़ीपुर, दिनेश कुमार, डीओसी, गाजीपुर, प्रमोद कुमार यादव, डीटीसी, गाजीपुर, सुश्री ज्योत्स्ना बिंद, डीओसी, गाजीपुर, अमन राय, डीटीसी, गाजीपुर, संजय, आईटी सेल, इनामुल्लाह अंसारी, एचडब्ल्यूआर, संतोष कुशवाहा, एएलटीएस, सुश्री श्वेता कश्यप, मनीष यादव, दीपक शर्मा, राजकीय महिला महाविद्यालय गाजीपुर, डॉ. शिल्पी राय, राजकीय महिला स्नातकोत्तर, महाविद्यालय, गाजीपुर, डॉ. अतुल सिंह, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, डॉ. उषा भारती, स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर, डॉ. राजीव कुमार, गांधी स्मारक महाविद्यालय, गरुआ-मकसूदपुर, गाजीपुर के साथ ही स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page