top of page
Search
  • alpayuexpress

रोजगार सेवक अशोक कुमार के तहरीर पर!..एसीएसटी एक्ट और रंगदारी मांगने के मामले मे हुआ मुकदमा दर्ज

रोजगार सेवक अशोक कुमार के तहरीर पर!..एसीएसटी एक्ट और रंगदारी मांगने के मामले मे हुआ मुकदमा दर्ज


अंकित दुबे पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीते दिनों सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवांटी ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक अशोक कुमार ने एसपी ओमवीर सिंह को तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई थी। रोजगार सेव तहरीर मे बताया था कि गांव के ही रहने वाले सुनील यादव व रामविलास यादव ने पच्चीस हजार रंगदारी मांगने लगे। मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी देते चमारिया सियारिया बोलते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया था। जिसको लेकर पुलिस ने सदात थाना में एसीएसटी एक्ट, जान से मारने की धमकी,गाली गलौज और रंगदारी जबरन वसूली में एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की तालाश कर रही है।

मामले पर एक नजर:- दरअसल दर्ज एफआईआर मुताबिक बीते 4 मार्च को रोजगार सेवक अशोक कुमार मनरेगा मजदूरों के साथ अमृत सरोवर पर खुदाई करवा रहे थे। तभी गांव के ही सुनील यादव व रामविलास यादव आकर महिलाओं का वीडियो बनाने लगे। रोजगार सेवक ने बताया कि मेरे द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने पच्चीस हजार का रंगदारी मांगने लगे। कहे कि तुम बहुत लूट रहे हो । पच्चीस हजार रंगदारी देकर काम कराओ। मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों से गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।

बीडीओ ने जांच कर एफआईआर दर्ज करने का दिया था निर्देश घटना के पश्चात पीड़ित रोजगार सेवक के शिकायत पर खंड विकास अधिकारी सादात डॉ सरजीत सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर‌ बताया गया कि सुनील यादव व रामविलास यादव शासन के प्राथमिकता कार्य को बंद कराने कि कोशिश की जा रही है तथा उक्त लोगों द्वारा महिला मनरेगा मजदूरों का वीडियो बनाया जा रहा है। उक्त लोगों द्वारा रोजगार सेवक अशोक कुमार से रंगदारी मांगते हुए जातिसूचक शब्दों से गालियां दिया। बीडीओ ने कहा कि रोजगार सेवक अशोक कुमार के सारे  आरोप पुष्टित है। बीडीओ ने सादात थाना को निर्देशित भी किया था कि उक्त प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करें। जिसको लेकर सदात थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है तथा सैदपुर सीओ शेखर सैंगर द्वारा जांच की जा रही है।

शेखर सैंगर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर:- रोजगार सेवक के आरोप को बीडीओ सादात ने पुष्टि किया था, रिपोर्ट के आधार पर एसीएसटी एक्ट समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है जिसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है, जांचोपरांत गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी

11 views0 comments

Comments


bottom of page