रोजगार मेले में 269 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग!...109 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
- alpayuexpress
- Nov 22, 2023
- 1 min read
रोजगार मेले में 269 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग!...109 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया है कि आज दिनांक-21.11..2023 को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी, रोहित हाईब्रीड सीड्स गाजीपुर एवं टीम लीज सर्विसेज गाजीपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सर्विस बॉय, सेल्स मैनेजर, फील्ड आफीसर, टेक्नीशियन, हेल्पर आदि पदों पर चयन किया गया। मेले में लगभग 269 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों पर कुल 103 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।
Comentários