रेशमी कालेज में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!...इंडियन पैसिफिक स्पोर्ट्स फरेडरेसन के तहत हुई प्
- alpayuexpress
- Dec 17, 2022
- 1 min read
करंडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
रेशमी कालेज में खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!...इंडियन पैसिफिक स्पोर्ट्स फरेडरेसन के तहत हुई प्रतियोगिता

आदित्य कुमार जिला पत्रकार
करंडा/गाजीपुर :- करंडा ब्लाक अंतर्गत अटरिया स्थित रेशमी कालेज में इंडियन पैसिफिक स्पोर्ट्स फरेडरेसन के अंतर्गत खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
रेशमी कालेज में दौड़, कबड्डी खो-खो खेल बच्चियों द्वारा खेला गया।

100 मीटर दौड़ में पहला स्थान सुधा,दूसरा स्थान तृप्ति व तीसरा स्थान प्रतीक्षा तथा 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान आंचल, द्वितीय स्थान नेहा व तीसरा स्थान सीता और 400 मीटर दौड़ में पहला स्थान सोनम,दूसरा स्थान सुधा व तीसरा स्थान सीता ने हासिल किया है।
रेशमी ग्रुप आफ कालेज के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश यादव ने बताया कि चयनित बच्चियों के उज्जवल भविष्य का कामना करता हूं, उन्होंने बताया कि यहां से जो चयनित बच्चियां हुई है, विद्यालय से चयनित बच्चियों ने लखनऊ में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
आई.पी.एस.एफ के डिस्ट्रिक सेक्रेटरी अशोक यादव ने बताया कि पिछली बार भी प्रतियोगिता मैनै कराया था जिसमें नेशनल स्तर पर बच्चों को ले गया था, उन्होंने बताया कि रेशमी ग्रुप आफ कालेजेज से पच्चीस बच्चियों को चयनित किया गया है।
Comentarii