जमानियां/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
रेल यात्री कल्याण समिति शाखा जमानियां के अध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल मिले!...मंडल रेल प्रबंधक से मिल मूलभूत समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जमानियां/गाजीपुर। रेल यात्री कल्याण समिति शाखा जमानियां के अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक दानापुर को स्थानीय स्टेशन पर मूलभूत समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा। समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह स्टेशन दानापुर डिविजन में राजस्व प्रदान करने में महत्वपूर्ण स्थान रखता है तथा आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक रुप से अत्यंत ही समृद्ध है। समृद्धशाली होने के बाद भी यह स्टेशन उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। इस स्टेशन की प्रमुख मूलभूत समस्याओं का समुचित निराकरण करने के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा गया है। जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया (दोनों साइड) में हाई मास्क लाइट की व्यवस्था, अप प्लेट फार्म पर प्रतीक्षालय का निर्माण, एफओवी का विस्तारीकरण सर्कुलेटिंग एरिया (दोनो तरफ) किया जाए व वीआईपी रूम को पुनः खोला जाए, वाटर वेडिंग मशीन, वाटर कूलर एवं मल्टीपरपज स्टाल अप तथा डाउन प्लेटफार्म पर सुनिश्चित करने के साथ ही स्टेशन परिसर में सीसी कैमरा की व्यवस्था सहित बुकिंग खिड़की व रिजर्वेशन खिड़की का अलग-अलग भवन बनाया जाए। डीआरएम प्रभात कुमार ने समस्याओं का जल्द निराकरण करने करने के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया।
Comments