रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भव्य पार्क का निर्माण बना खुला शौचालय!..बीजेपी नेता प्रमोद वर्मा ने रेल मंडल प्रबंधक को पत्रक देकर पार्क को चालू कराने की थी मांग
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया रेलवे स्टेशन परिसर में बना पार्क बदहाल होकर खुला शौचालय का दे रहा परिचय।मालूम हो कि रेल राज्य मंत्री रहे मनोज सिन्हा द्वारा जखनिया रेलवे परिसर में यात्रियों को सुविधा को देखते हुए भव्य पार्क निर्माण कराकर चेयर, लाइट, फौव्वारा,आकर्षक पौधे,फूल लगाकर बेहतर तो बनाया गया लेकिन जखनिया के लोगो के लिए यह पार्क दुर्लभ रह गया ।आज तक यह पार्क 2018से उद्घाटन का इंतजार करते करते खुला शौचालय की ओर चला गया।आज यह पार्क में बड़े बड़े झाड़ी उग गए।इसी पार्क में पैर रखना दुश्वार हो गई।जबकि जखनिया में तहसील ,ब्लॉक,सहित दर्जनों शैक्षिक प्रतिष्ठान होने से यात्रियों का आना जाना बराबर लगा रहता है।यात्रियों को ट्रेन के इंतजार बाहर भ्रमण कर करना पड़ता है।इस पार्क को लेकर बीजेपी नेता प्रमोद वर्मा ने रेल मंडल प्रबंधक को पत्रक देकर पार्क को चालू कराने की मांग की है।लेकिन आज तक रेलवे पार्क बदहाल होकर खुला शौचालय बन गया।
Comments