रेलवे सुरक्षा बल ने!..यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर औड़िहार जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री सामानों की चोरी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार चोरी के मोबाइल व गहनों को बरामद किया। आरपीएफ प्रभारी औड़िहार सुमन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में सघन जांच अभियान के तहत मुखबिर खास की सूचना पर पीएफ नंबर चार पर एक व्यक्ति को चोरी के सामान एक जोड़ी चांदी के पायल, तीन मोबाइल एवम दस हजार रुपया नगद के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार बाइस वर्षीय अभियुक्त का नाम पता जानू उर्फ अनिकेत अग्रहरी पुत्र मनोज कुमार अग्रहरी रेलवे स्टेशन रोड मिर्जापुर, जिला मिर्जापुर है। जिसे अपराध संख्या- 59/22 u/s 392, 411 आईपीसी गाजीपुर सिटी पर कायम मुकदमा अपराध संख्या 10/22 अंतर्गत धारा 380/411 आईपीसी मामले में पंजीकृत कर जानू उर्फ अनिकेत अग्रहरी को जेल भेज दिया गया।
댓글