रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से कटकर युवक ने की आत्महत्या!...पुलिस ने शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को मर्चरी भेजा
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर के रेलवे क्रासिंग पर एक सप्ताह के अंदर आत्महत्या की दूसरी घटना हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 32 साल का एक युवक पैंट शर्ट पहनकर सैदपुर में इलेक्ट्रिक केतली बनवाने आया था। केतली उसके पास ही थी। उसने वो क्रासिंग पर आया और वहीं मंडरा रहा था। इस बीच एक मालगाड़ी आई। उसे देखकर वो पटरियों के किनारे चलने लगा और एक जगह किनारे ही खड़े होकर पटरी पर सिर झुका दिया। ये देख क्रासिंग पर रूके लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन वो नहीं हटा। जिसके बाद तेज रफ्तार में आई मालगाड़ी के इंजन से उसके सिर में टक्कर हुई और उसका सिर फटकर दो टुकड़ों में बंट गया। उसका बाकी शरीर सुरक्षित था। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेजा और शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। तलाशी में उसकी जेब से 15 हजार 960 रूपया सहित झोले से उक्त केतली, तार, एक पाव चिरैता व एक कीपैड मोबाइल मिला। उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल सका है।
Comments