top of page
Search
  • alpayuexpress

रेलवे क्रासिंग पर महिला ने की आत्महत्या!..पति से झगड़ा कर घर से निकली विवाहिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

रेलवे क्रासिंग पर महिला ने की आत्महत्या!..पति से झगड़ा कर घर से निकली विवाहिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पारिवारिक कलह में पति से झगड़ा करके घर से निकली विवाहिता ने सैदपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रामकुमार दुबे शव को कब्जे में लेकर पहचान कराया। उसके परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सिकंदरपुर बबुरहनी निवासी उदयनाथ यादव ने घर के खर्च आदि के चलते काफी कर्जे में हो गया था। घर पर एक आटा चक्की थी, जिसे उसकी पत्नी 42 वर्षीय अनीता यादव चलाती थी और उसी से घर का खर्च चलता था। पति थोड़ी बहुत मजदूरी करता था। कर्ज के चलते घर में आये दिन कलह होती रहती थी और घटना के पूर्व भी दोनों में लड़ाई हुई थी। जिससे नाराज होकर अनीता ने पति से कहा था कि आज के बाद तुम मेरा चेहरा कभी नहीं देख पाओगे। इसके बाद वो घर से शाम करीब साढ़े 5 बजे सैदपुर आने के लिए निकली लेकिन शाम ज्यादा होने के चलते कोई साधन नहीं मिला। जिसके चलते वो किसी बाइक से लिफ्ट लेकर सैदपुर आयी और थोड़ा अंधेरा होने का इंतजार किया। इसके बाद क्रासिंग पर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद जब पति को जानकारी हुई तो वो दहाड़े मारकर रोने लगा। उसने कहा कि अनीता के कहे को उसने हमेशा की तरह हल्के में लिया। उस वक़्त उसे क्या पता था कि अनीता इतना खतरनाक कदम उठा लेगी। मृतका एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


3 views0 comments

Comments


bottom of page