top of page
Search
  • alpayuexpress

रेलवे क्रासिंग को खुलवाने व अंडरपास बनवाने के लिए डीआरएम से मिले भाजपा नेता, सौंपा पत्रक

रेलवे क्रासिंग को खुलवाने व अंडरपास बनवाने के लिए डीआरएम से मिले भाजपा नेता, सौंपा पत्रक


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के माहपुर स्थित बन्द हो चुके दक्षिणी रेलवे क्रासिंग 31C को खुलवाने या वहां अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर भाजपाई डीआरएम से मिले और पत्रक सौंपा। वाराणसी में भाजपा नेता मार्कण्डेय चौहान के नेतृत्व में डीआरएम से मिले। बताया कि क्रासिंग के बन्द होने से काफी समस्या होती है। बताया कि इस समय फसल कटाई का समय है। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों का स्कूल क्रासिंग के दूसरी तरफ है। इस क्रासिंग के बन्द होने से बच्चों को काफी लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही किसानों को भी काफी समस्या होती है। कहा कि लोगों को अस्पताल आदि जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि या तो वहां अंडर पास बनवाएं या क्रासिंग को फिर से शुरू कराया जाए। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता अरुण सिंह, अखिलेश पांडे, पिंटू सिंह आदि रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page