रेप का ओरापी होने वाला था फरार!...लेकिन समय पर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट प्रर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में अति0प्र0नि0 हीरामणि यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 67/2023 धारा 376,504,506,457 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र भोला राम ग्रमा बिजहरी थाना भुड़कुड़ा को सोमवार को तालगांव बस्ती से कुछ दूर पक्की सड़क पर ग्राम बिजहरी से रेलवे स्टेशन जखनियाँ पर जाते समय गिरफ्तार किया गया।
Comments