नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
रेनबो मार्डन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!...उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
नंदगंज। क्षेत्र के सौरम रोड स्थित रेनबो मार्डन स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सैदपुर के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात बाल खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया। कहा कि खेलकूद से शारीरिक क्षमता के साथ ही मानसिक क्षमता का भी विकास होता है। खेलों से दिमागी चपलता बढ़ती है। बच्चे में तत्काल निर्णय लेने की भी क्षमता का विकास होता है। उन्होंने बच्चों से खेल के साथ ही स्कूल की पढ़ाई में भी समान रूप से संतुलन बनाकर चलने की बात कही।
Comments