रिहायसी आवास पर चला बुल्डोजर!..चकरोड की जमीन पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला प्रशासन का वीकेंड ऑपरेशन बुल्डोजर के तहत 16 रिहायसी आवास पर बुल्डोजर चलाया गया। आज 13 रिहायसी आवास को गिराया गया। जबकि 5 माह पहले 3 मकान पर पहले ही जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाया गया था और बाकी बचे रिहायशी आवास को स्वतः खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन 5 माह बीत जाने के बाद अवैध अतिक्रमण को खाली नहीं किया गया। जिसके क्रम में आज बचे 13 रिहायसी मकान पर बुल्डोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। दरअसल सदर कोतवाली इलाके के मीरनपुर सक्का में हाईकोर्ट ने चकरोड के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये 16 रिहायशी मकान को खाली कराने का जिला प्रशासन को आदेश दिया था। जिसके क्रम में आज 13 रिहायशी मकान पर जिला प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चला कर खाली कराया गया। ये कार्रवाई एसडीएम सदर और तहसीलदार के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ किया गया गया।
बता दें कि मीरनपुर सक्का गांव के नक्से में मौजूद रास्ते पर 16 रिहायसी आवास का निर्माण कराया गया था। इन 16 घरों में कुछ ऐसा घर भी था। जिसमे 4 पीढ़ी से लोग रह रहे है। आज हाईकोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन के द्वारा रास्ते को लेकर 13 रिहायसी घरों पर बुल्डोजर चला कर आज अतिक्रमण हटवाया गया। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा यहाँ पर 5 माह पहले 3 रिहायशी मकान पर बुल्डोजर चला कर बाकी बचे 13 रिहायशी मकान के मालिकों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन 5 माह बाद भी जब अतिक्रमण को खाली नहीं किया गया तो आज उन बचे 13 रिहायशी मकान पर बुल्डोजर चला कर अतिक्रमण खाली कराया गया।
वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में 16 रिहायशी मकान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया है। जिसके क्रम में आज डिमोलिश का कार्य किया जा रहा है। 5 माह पहले 3 आवास के खिलाफ डिमोलिश का कार्य किया जा चुका है। बाकी अन्य बचे 13 के खिलाफ डिमोलोश का कार्य किया जा रहा है। वहीं मीडिया ने सवाल किया कि इसमें कुछ गरीबो का भी मकान ध्वस्त हो गया है के सवाल पर कहा कि सभी के पास खेत और मकान है अगर जिनके पास कुछ नही है उनको पट्टा कर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी
Comments