top of page
Search
alpayuexpress

रिवर क्रूज गंगा विलास शाम के 4 बजे पहुंचा सैदपुर!...विदेशी सैलानियों का लोगो ने किया स्वागत

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


रिवर क्रूज गंगा विलास शाम के 4 बजे पहुंचा सैदपुर!...विदेशी सैलानियों का लोगो ने किया स्वागत


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद दुनिया का सबसे बड़ा रिवर क्रूज गंगा विलास शाम के 4 बजे सैदपुर पहुंचा। इस दौरान सैदपुर में उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। उन्होंने हाथ हिलाकर विदेशी सैलानियों का स्वागत किया तो उन्होंने भी अभिवादन किया। नगर के बूढ़ेनाथ महादेव, पक्का, रंगमहल आदि घाटों पर उसे देखने को लोग जुटे थे। सुबह से ही लोग क्रूज का इंतजार कर रहे थे। शाम 4 बजे जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ। पुल पर भी उसे देखने को लोग जुटे थे कुछ बच्चों को निराशा का सामना करना पड़ा कुछ बच्चों का कहना है ऐसा जहाज हमको विदेशों मैं या किताबों में पढ़ने व देखने को मिला

1 view0 comments

Comentários


bottom of page