रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरो ने पैर में मारी गोली!...सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस हुई सक्रिय,बहुत जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
शादियाबाद/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्गविजय राय गांव में आज्ञात लोगो ने सुनील कुमार(40)निवासी नेवादा दुर्गविजय राय को मारी गोली गोली सुनील कुमार के जांघ में लगी है।घर वालो के अनुसार सुनील कुमार अपने साले सत्येन्द्र व एक अन्य रिश्तेदार के साथ कनुआन चट्टी से दवा लेकर घर वापस आ रहे थे कि रास्ते घात लगाकर बैठे पांच छह की संख्या में आज्ञात लोगो ने हमला कर दिया उन्ही में से किसी ने सुनील के पैर में गोली मार दि और हमलावर फरार हो गए।घर वाले घायल सुनील को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनियां ले गए जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया उसके बाद घर वाले उसे लेकर शादियाबाद थाने ले गए जहां घायल सुनील कुमार की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।थाना प्रभारी सत्येन्द्र राय ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments