top of page
Search
alpayuexpress

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु पूजन व गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु पूजन व गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का हुआ आयोजन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु पूजन व गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन देवकली खंड मे स्थान सावित्री बालिका इंटर कॉलेज नंदगंज से पूजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई विगत 1 हफ्ते तक चला यह कार्यक्रम खंड के विभिन्न ग्रामों में बरहपुर देवी माता के प्रांगण में, देवकली गांव में श्रीमान सोनू तिवारी प्रधान जी के आवास पर, ताहीपुर बडेपुर आशुतोष पांडे के विद्यालय परिसर में व देवकली खंड के तमाम ग्राम सभाओं में हर्षोल्लास के साथ त्याग समर्पण की भावना के साथ परम पवित्र भगवा ध्वज को हिंदू और सनातन धर्मी धर्म ध्वज को गुरु मानकर सभी सहोदर हिंदू भाइयों ने बढ़-चढ़कर गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भाग लिया बाघी कोटा ग्लोबल स्कूल सुजीत जी के यहां व सावित्री बालिका इंटर कॉलेज नंदगंज में ऐतिहासिक संख्या बल के साथ गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सह विभाग प्रचारक दीपक जी भाई साहब जौनपुर विभाग का ओजस्वी उद्बबोधन सभी गुरु भाइयों को प्राप्त हुआ इस कार्यक्रम में सैदपुर जिला प्रचारक श्रीमान गौरव जी भाई साहब का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ व गांव व बाजार के सभी गुरु भाइयों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व उपस्थित रहे जिसमें खंड व खंड में निवास करने वाले जिला के सभी दायित्व धारी कार्यकर्ता स्वयंसेवकों का सफल प्रयास फलीभूत हुआ खंड कार्यवाह देवकली प्रवीण कुमार पंकज ने गुरु परम पवित्र भगवा ध्वज व संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवारजी , गुरुजी को नमन व चरणबंदन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु मानकर राष्ट्रभक्ति व समर्पण की भावना के साथ हिंदू संस्कृति संस्कारों में वृद्धि व जहां शासन-प्रशासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाती हैं उन जगहों पर वनवासी कल्याण आश्रम दलित व मलिन बस्तियों के मानव जीर्णोधार संघ के लिए आजीवन समर्पण करने वाले प्रचारक स्वयंसेवकों के द्वारा जाकर उन गरीब परिवारों का उद्धार का भी कार्य समर्पण राशि से किया जाता है प्रत्येक वर्ष यह पुनीत कार्य करने का अवसर हिंदू राष्ट्र की मजबूती के लिए हम सभी सहोदर भाइयों को प्राप्त होता है समरसता के भाव के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है कार्यक्रम में जिला सह व्यवस्था प्रमुख सत्येंद्र जी भाई साहब जिला धर्म जागरण से अंजुमन यादव जी देवकली खंड के संघचालक श्रीमान गुरु चरण जी भाई साहब जिले के दायित्व धारी सुजीत जी भाई बालकृष्ण जी महेंद्र जी बाजीराव शाखा के बाल स्वयंसेवक कौटिल्य पार्थ प्रिंस अंकित करण अंकुश शाखा कार्यवाह अनंत जी वह बहुत सारे बालस्वयंसेवको ने पूजन किया प्रांत के दायित्व धारी कार्यकर्ता अंकित जी बरहपुर ग्राम प्रतिनिधि प्रतीक सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह संतोष जी बरहपुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया

3 views0 comments

Comments


bottom of page