राष्ट्रीय शिषा नीति की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में!..राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदपुर में मनाया गया शिक्षा सप्ताह
- alpayuexpress
- Jul 22, 2024
- 1 min read
राष्ट्रीय शिषा नीति की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में!..राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदपुर में मनाया गया शिक्षा सप्ताह

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
जुलाई सोमवार 22-7-2024
गाज़ीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर शिक्षा मन्त्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राष्ट्रीय शिषा नीति-2020 की चतुर्थ वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिक्षा सप्ताह मनाये जाने के अन्तर्गत आज दिलंक 22 जुलाई 24 को राजकीय बालिका इंटर कालेज सैदपुर में टी. एल. एम डे मनाया गया। इसमें डॉ प्रज्ञा दीक्षित ने संस्कृत श्रीमती सुनीता दत्ता ने हिन्दी श्रीमती कार्ति सिंह में विज्ञान श्रीमती सरिता सिंह ने सामान्य विज्ञान तथा सुत्री अलीना सामल ने गणित विषय का TLM माध्यम से अध्यापन कार्य किया। प्रधानाचार्या श्रीमती शीला देवी ने कहा कि शिक्षण कार्य को सरल व रोचक बनाने के लिए TLM बहुत उपयोगी है। उन्होने शिक्षिकाओं को इसके साधुवाद देते हुये भविष्य में भी TLM से अध्यापन को बढ़ावा देने पर बल दिया। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा सिंह श्री मति इन्द्रकला यादव श्रीमती प्रतिमा ,डॉक्टर तनु पाठक उपस्थित रहीं ।
Comments