गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवम नव सेना अकादमी की परीक्षा में 263 वां रैंक पाकर जिले का नाम रौशन।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- सिंगेरा गांव निवासी अमितांशु सिंह ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवम नव सेना अकादमी की परीक्षा में 263 वां रैंक पाकर जिले का नाम रौशन किया है।अमितांशु शुरू से ही मेधावी छात्र था,हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय मऊ से प्रथम श्रेणी से उत्तीण करने के बाद एनडीए की तैयारी में जुट गए।अमृतांशु के पिता प्रथमेश सिंह सेना की नौकरी से सेवा निवृत्त होने के बाद परिषदीय विद्यालय के अध्यापक पद पर सेवा कर रहे है।अमृतांशु ने अपने सफलता का श्रेयः अध्यापक पद से सेवानिवृत्त अपने दादा दयाशंकर सिंह और भारतीय सेना में सूबेदार पद पर तैनात अमिताभ सिंह को दिया।अमृतांशु के चयन पर गांव सहित क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।
Comments