राष्ट्रीय पोषण माह!..बाल विकास परियोजना कार्यालयों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया प्रशिक्षण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पोषण माह (1 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक) का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोक भवन से किया । जिसमें 101 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास, तथा 2 लाख आगनवाड़ी कार्यकत्रियों एंव सहायिकाओ को यूनिफार्म हेतु डी बी टी के माध्यम से उनके खाते मे धनराशि का अन्तरण किया । जिसके राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसका सीधा प्रसारण राईफल क्लब सभागार में देखा गया । इसी दौरान आज बिरनो ब्लॉक के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर राजेश सिंह सीडीपीओ के निर्देशानुसार मंसा यादव व आशा देवी मुख्य सेविका द्वारा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण माह के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । इस जागरूकता के माध्यम से ही महिलाएॅ स्वस्थ्य रहेगी तभी वे अपने शिशुओ की भी देख-भाल कर सकेगी, जिससे एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण होगा । तथा आगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर पोषण अभियान एवं बीमारियों से बचाव की जानकारी दे । जिसमें कोई भी बच्चा कुपोषित न हो।
इस मौके पर लेखाकार छाया सिंह , सुमन , साबित्री देवी , संतरा देवी , पुष्पा यादव , साबित्री यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ती इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Comments