राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम!...एनीमिया को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक आयरन संपूर्ण कार्यक्रम का प्रशिक्षण ब्लाक मरदह के सभागार में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण देते हुए ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश राय ने बताया कि एनीमिया एक प्रमुख जन समस्या है जिसका मुख्य कारण अल्प पोषण और खानपान में आयरन तत्वों की कमी होना है उत्तर प्रदेश सरकार किशोर किशोरियों में एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड का कार्यक्रम क्रियान्वित कर रही है इसमें आयरन गोलियों का प्रबंधन तथा किशोरावस्था में एनीमिया से बचाव के लिए उपयुक्त आयरन एवं प्रोटीन की समुचित मात्रा वाले खाद्य पदार्थ जैसे हरी सब्जी, अंकुरित आहार दाले, गुड़ भुना चना दूध अंडे आज को आहार में शामिल करना है प्रचुर मात्रा में आयरन युक्त आहार का सेवन करने के साथ-साथ आयरन की गोली लेना भी अति आवश्यक है
प्रशिक्षण के उपरांत उपस्थित सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह तथा जिला पंचायत सदस्य शैलेश जी के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता सिंह ने कहा कि एनीमिया एक गंभीर समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक क्षमता को भी विपरीत रूप से प्रभावित करती है यह विश्व में सबसे अधिक पाए जाने वाले पोषण संबंधी कमियों में से एक है
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश सिंह, मुख्य सेविका रमापति गुप्ता, कुमारी देवी, कान्ति देवी, रमामति के अलावा सैकड़ों आँगनवाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित थी
Comentarios