सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
राम रहीम महाविद्यालय में कार्यक्रम के आयोजन एसडीएम ने किया स्मार्टफोन का वितरण
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई/गाजीपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव स्थित राम रहीम महाविद्यालय में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एसडीएम राजेश प्रसाद ने छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का वितरण किया।स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं चेहरे खिलखिला उठे। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील किया कि स्मार्टफोन का वितरण पढ़ाई के कार्य के लिए करें। इसका दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा अब इंटरनेट के माध्यम से प्रदान की जाने लगी है, ऐसे में छात्र-छात्राओं के पास स्मार्टफोन की आवश्यकता है। महाविद्यालय के प्रबंधक कर्नल रणजीत उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जहां एक ओर गरीबों को फ्री राशन दे रही है।
वहीं दूसरी ओर छात्र-छात्राओं को भी शिक्षा क्षेत्र में बढ़ने के लिए फ्री स्मार्टफोन योजना प्रारंभ की है, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि कुल 51 छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ववलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. एके श्रीवास्तव, डा. संतोष उपाध्याय, सुशील राय, विनोद सिंह, शशिकांत उपाध्याय, अरविंद सिंह, शशि खरवार, राम गोविंद, नागेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments