रामाश्रय शुक्ला का शिक्षकों ने किया अभिनंदन
- alpayuexpress
- Apr 3, 2023
- 1 min read
रामाश्रय शुक्ला का शिक्षकों ने किया अभिनंदन

मयंक कश्यप पत्रकार
राजातालाब:- राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी के प्रधानाचार्य डॉ रामाश्रय शुक्ला का शुक्रवार को विद्यालय परिसर में अभिनंदन किया गया।डॉ रामाश्रय शुक्ला 30 मार्च को अवकाश ग्रहण कर लिए। विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता थी कि वह एक योग्य प्रधानाचार्य के साथ काम करने का अवसर प्राप्त किए। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश ने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ रामाश्रय शुक्ला पद्मश्री प्रोफेसर राम रतन शुक्ला जी के पुत्र है। इस कारण से भी विद्यालय को और शिक्षक साथियों को जनपद में विशेष ख्याति प्राप्त हुई। डॉ रामाश्रय शुक्ला ने वरिष्ठ शिक्षक रमेश को अपने पद पर पदभार ग्रहण कराया उन्होंने समस्त शिक्षकों को के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया।इस दौरान वहीद खान,नंदलाल,राजेश राय,वी के मौर्य सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments