मनिहारी/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
रामसरन महाविद्यालय मर्दानपुर गाज़ीपुर में!...वितरित किया गया टैबलेट,बच्चों के खुशी से खिले चेहरे
आदित्य कुमार डिस्टिक रिपोर्टर
मनिहारी/गाजीपुर:- खबर मनिहारी क्षेत्र के मर्दानपुर से जहां पर रामसरन महाविद्यालय मर्दानपुर गाज़ीपुर में टेबलेट वितरण किया गया टेबलेट वितरण मुख्य अतिथि वीडीओ जखनिया यशवंत कुमार के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि ने बताया कि यह सरकार के द्वारा किया गया कार्य है बहुत ही सराहनीय है जिससे बच्चे इसका सदुपयोग करें तो भविष्य में कुछ अच्छा कार्य कर सकते हैं और यह डिवाइस छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है इसका सही रूप से उपयोग करें विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार यादव ने बताया कि आज बच्चों को जो यह तकनीकी सशक्तिकरण के माध्यम से जोड़ा जा रहा है यदि बच्चे इसका शिक्षा जगत में सदुपयोग करें तो इनका उत्तरोत्तर विकास होगा वितरण के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल ग्राम प्रधान श्रीपति चौहान मौजूद रहे।
Comments