top of page
Search
alpayuexpress

रामनवमी के अवसर पर!...जिले में मुस्तैदी से तैनात हैं पुलिस के जवान

रामनवमी के अवसर पर!...जिले में मुस्तैदी से तैनात हैं पुलिस के जवान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रामनवमी के अवसर पर जिले में निकाले गए शोभा यात्रा जुलूस के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान नशेबाज और उत्पातियों पर रहेगी विशेष नजर रखी गई। अराजक तत्वों को पकड़ने के लिए सादे कपड़ों में एलआईयू के जवान मुस्तैदी से तैनात रहे। साथ ही सभी जुलूसों के साथ व मार्गों पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की भी लगायी गयी थी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप भी किया जा रहा था। इसके अलावा सभी लोगों से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही। इतना ही नहीं सोशल मीडिया टीम द्वारा लगातार शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का उद्घघोस भी किया जा रहा था। गौरतलब हो कि आज दिनांक 30.03.2023 को रामनवमी पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस व पर्व को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी जुलूसों के साथ व मार्गों व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस/पीएसी बल की ड्यूटी लगाते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहते हुए सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर उन्हें भली-भांति अवगत कराया जा रहा है कि जुलूसों में प्रतिबन्धित हथियारों का प्रदर्शन न किया जाए। सभी प्रमुख स्थानों पर सादे वस्त्रों में एल.आई.यू. पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी से शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की जा रही थी। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही थी। ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आमजन से अपील की जा रही है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है इससे आपका नुकसान ही होगा। किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचना दें। पुलिस चुस्ती व मुस्तैदी से अपना काम करेगी। पुलिस द्वारा हर कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के अमल में लाई जाएगी। गाजीपुर पुलिस शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

4 views0 comments

Комментарии


bottom of page