top of page
Search
  • alpayuexpress

राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ!...अमृत काल में सहभागित

राज्य मंत्री समाज कल्याण विभाग ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ!...अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डेन बबेडी में हुआ सम्पन्न।


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर । अमृत काल में सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन जलसा गार्डेन बबेडी में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्व0प्रभार) समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन असीम अरूण ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्व प्रथम मंत्र पर आसीन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डी आई सी सी आई के अध्यक्ष शशांक, अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शैलेश प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा ई0 विद्या भूषण गोंड, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एंव पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित रहे। अमृत काल मे सहभागिता कार्यक्रम के अवसर पर लखनऊ मुख्यालय से आये समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओ से उपस्थित नवयुवको, छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिको, उद्यमियो , आगन्तुको का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जे0राम महाप्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0लखनऊ ने ‘‘आइये विजनेस करें‘‘। विपिन कुमार पाण्डेय जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुगम ने ‘‘हाथ मे हुनर‘‘ । पवन कुमार यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्यालय ने ‘‘सफलता की कुंजी‘‘ पर प्रस्तुतिकरण करते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

2 views0 comments

Comments


bottom of page