राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष ने!...सत्याग्रह आंदोलन का किया शुभारंभ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर:- विकास भवन मे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुबह 10:00 बजे से सत्याग्रह आंदोलन का शुभारंभ किया गया , जो विकास भवन के प्रांगण में स्थित हरा पेड़ को कांटे जाने को लेकर के मुख्य विकास अधिकारी को दिनांक 31 जुलाई 2023 को 24 घंटे अल्टीमेटम दिया गया था कि हरा पेड़ काटने में जो भी जिम्मेदार व्यक्ति है उसके ऊपर विधिक कार्यवाही की जाए , जबकि एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी द्वारा 22 जुलाई से वन महोत्सव मनाया जा रहा है और जनपद गाजीपुर के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी हैं और उन्हें के प्रांगण से के प्रांगण से हरा पेड़ का काटा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।
जिसको राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सहित जिला प्रशासन से मांग किया जा रहा था कि दोषी के ऊपर कारवाई किया जाए , धरना स्थल पर रेंजर नम्रता सिंह द्वारा पहुंच करके एफ आई आर की कॉपी दिया गया और सत्याग्रह कर रहे पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि 23 पेड़ काटे गए हैं , उससे अधिक 46 पेड़ टी गार्ड सहित विकास भवन में 15 अगस्त तक लगाया जाएगा ।
Comments