राज्य कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर!...मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। प्रदेश स्तर पर नव गठित राज्य, निगम, निकाय कर्मचारी संयुक्त मंच के तत्वावधान में आज सिंचाई चौराहा स्थित नलकूप मण्डल कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया। धरना सभा का नेतृत्व मंच के संयोजक डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष इं० सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि यदि बिजली विभाग की संघर्ष समिति एवं सरकार के मध्य समझौता वार्ता का क्रियान्वयन न होने की दशा में तथा उत्पीड़नात्मक कार्यवाही के खिलाफ प्रदेश व्यापी आन्दोलन प्रारम्भ किया जायेगा। धरना सभा में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ, नगर पालिका परिषद, सिंचाई संघ, पेंशनर्स एवं सेवा निवृत कर्मचारी एसोसिएशन, सिंचाई मिनी सहित दर्जनों सगठनों के कर्मचारियों ने सहभागिता किया।
Comments