राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत,जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के हाथो!..नवनवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरण

सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 200 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्त लेखपालों के चेहरे खुशी से चमक उठे। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नव नियुक्ति लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसमें तहसील गाजीपुर में 39, सैदपुर में 31, मुहम्मदाबाद में 39, जखनियां में 29, जमानिया में 19, सेवराई में 18 व तहसील कासिमाबाद में 25 नवनियुक्त लेखपालों को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राज्य सभा संगीता बलवतंत ने माननीय मुख्यमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से लेखपालों की भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण कराया है।
उन्होने कहा कि हमारी सरकार सुशासन के लिए दृढ़ संकल्पित है। कहा कि जहां कहीं भी अनियमितता पाई जा रही है उस पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में कोई इस तरह का पुनरावृति न हो। विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत सपना सिंह एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने नव नियुक्त लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि आज जो पद़ आप लोग ग्रहण कर रहे हैं उस पद की गरिमा बनाए रखें। पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष होकर कार्य करें, यही शुभकामना हैं। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य नव नियुक्त लेखपालों को उनके पदीय दायित्वों को विस्तृत रूप से बोध कराया। मुख्य राजस्व अधिकारी अमरेश कुमार ने लेखपाल नियुक्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी, नवनियुक्त लेखपाल, कर्मचारीगण व मीडिया बन्धु मौजूद रहे। आभार ज्ञापन अपर जिला अधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने तथा कार्यक्रम का संचालन सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।
Comments