top of page
Search
alpayuexpress

राज्यसभा सांसद डा• संगीता बलवंत ने!...प.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित कर मनाई जयंती

राज्यसभा सांसद डा• संगीता बलवंत ने!...प.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित कर मनाई जयंती


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


सितम्बर बुधवार 25-9-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर ग्रामसभा चौकिया के बूथ संख्या 130 पर राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने प.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पअर्पित कर जयंती मनाई। राज्यसभा सांसद ने कहा कि 25 सितम्बर को अंत्योदय दिवस के रूप में भी जाना जाता हैं। उनके विचारों से समाज को जागरूक कराने के उद्देश्य से अंत्योदय दिवस मनाया जाता है। भारतीय समाज में गरीबों और वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अंत्योदय का अर्थ है “अंतिम व्यक्ति का उदय”, अर्थात समाज के सबसे गरीब और पिछड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिन्हें पंडित जी के नाम से जाना जाता है।

वे महान समाज सुधारक एक भारतीय राजनीतिज्ञ, एकात्म मानववाद विचारधारा के प्रस्तावक और राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ के नेता थे,जो भारतीय जनता पार्टी का अग्रदूत थे। उपाध्याय जी ने हिंदुत्व पुनरुत्थान के आदर्शों को फैलाने के लिए 1940 के दशक में मासिक प्रकाशन राष्ट्र धर्म , जिसका व्यापक अर्थ ‘राष्ट्रीय आस्था’ है, शुरू किया।साथ ही राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने चौकियाँ, मिश्रवालिया, पंचवटियाँ , मुड़रभा एवं पिहरही गावों में लोगों से जनसंपर्क करके भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया।

सदस्यता के दौरान राज्यसभा सांसद ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में 1 बूथ पर 100 सदस्य बना कर पंडित जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।सदर विधानसभा के ग्राम सौरी के निवासी जो मुंबई में काम कर रहे थे, काम के दौरान हुई हृदयविदारक घटना से निधन होने पर उनके घर जा कर सांसद ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना व शोक संवेदना व्यक्त की । साथ में करण्डा मण्डल के प्रभारी मनोज बिन्द , मण्डल अध्यक्ष गोपाल राय, महामंत्री मुरली कुशवाहा, ग्रामप्रधान संजय बिन्द , ग्रामप्रधान रामजी बलवंत , ग्रामप्रधान श्लोक बिन्द , पूर्व प्रधान राजेश बिन्द , अनूप बिन्द, सहकारी समिति के उपाध्यक्ष संजय बिन्द ,भिरगू बिन्द, ओ.पी. बलवंत, अनुसूचित मोर्चा के ज़िला मंत्री रंजीत कुमार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि लोग उपस्थित रहें।

9 views0 comments

Comments


bottom of page