top of page
Search
alpayuexpress

राजीव प्रकाशन के फर्जी किताब बिक्री कर रहे, दो दुकानों पड़ी रेड!...भारी मात्रा में किताबे सहित सामग्

राजीव प्रकाशन के फर्जी किताब बिक्री कर रहे, दो दुकानों पड़ी रेड!...भारी मात्रा में किताबे सहित सामग्री जब्त हुआ मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अमारी रेलवे फाटक पर स्थित रिया पुस्तक भंडार के मालिक धर्मेंद्र कुमार पांडे और गाजीपुर के ददरी घाट स्टेशनरी मार्ट के मालिक अमित कुमार अग्रवाल के दुकानों पर 11 जुलाई को दोपहर 3:00 प्रयागराज लाइदर रोड निवासी राजीव प्रकाशन के मालिक पीयूष रंजन और पुलिस की मदद से रेड डालकर डुप्लीकेट तरीके से राजीव प्रकाशन के डुप्लीकेट किताबें बिक्री करते हुए पाया गया। जिसमें भारी मात्रा में कक्षा 9 के इंग्लिश और हिंदी के तथा दसवीं की हिंदी की डुप्लीकेट किताबे बरामद हुई। जिसको जब्त कर लिया गया तथा दोनों मालिकों को गिरफ्तारी की गई। तथा दुल्लहपुर थाना पर राजीव प्रकाशन के मालिक पियूष रंजन के तहरीर पर पुलिस ने धारा 419, 420 ,103 ,104 ट्रेडमार्क, व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि राजीव प्रकाशन के मालिक पियूष रंजन के मौजूदगी में रेड डालकर डुप्लीकेट किताबे जब्त किया गया ।साथ ही दोनों दुकानदारों को हिरासत में लिया गया लेकिन निजी मुचलके पर रिहा किया गया। राजीव प्रकाशन के मालिक पियूष रंजन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी जिसकी तलाश करने के बाद डुप्लीकेट किताबों के साथ पुस्तक भंडार के दो दुकानदारों को पकड़ा गया। ऐसा कोई भी डुप्लीकेट कार्य करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

8 views0 comments

Comments


bottom of page