गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो हुआ था वायरल!...डीएम ने किया निलंबित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बीते दिनों का सोशल मीडिया पर राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्यवाही की है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी राजस्व निरीक्षक के निलंबन का आदेश दिया है। साथ ही एसडीएम स्तर पर मामले की जांच बैठाई है। मामला मोहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का है। मोहम्मदाबाद तहसील के राजस्व कानूनगो ज्ञानेंद्र ओझा के द्वारा कार्यालय परिसर में पैसा लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी राजस्व निरीक्षक भूमि सीमांकन के लिए पैसे लेता हुआ नजर आ रहा है। बीते दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ। जिलाधिकारी ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कानून को ज्ञानेंद्र ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की है। जिसके बाद से ही मोहम्मदाबाद तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम जखनिया को जांच सौंपी है। जो अगले 1 महीने में अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी को सौंपेंगे। डीएम आर्यका अखौरी ने ऐसे ही बरियाबाद थाना क्षेत्र के गहनी गांव के लेखपाल को वरासत में देरी के मामले में सस्पेंड करने का निर्देशित दिया। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा।
Comments