top of page
Search
  • alpayuexpress

राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी!...बेरोजगार साथियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका

राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी!...बेरोजगार साथियों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )


गाज़ीपुर:- बेरोजगारी इस वक्त का सबसे बड़ा मुद्दा है, इस मुद्दे पर कई राजनीतिक पार्टिया अपने जवाब सवाल,चर्चा कर चुकी है, लेकिन जिसके पास कुछ कर गुजरने का हौसला हो और जो समाज के लिए और उन बेरोजगार साथियों के लिए कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें किसी बहाने की जरूरत नहीं सिर्फ एक मौके की जरूरत है,और इस मौके को आलोक सिंह मैनेजर डायरेक्टर ने उन बेरोजगार भाइयों के लिए एक सुनहरा मौका बनाकर रख दिया है

आलोक सिंह के द्वारा राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी की स्थापना करने के बाद जो रोजगार के इच्छुक हैं जिन्हें काम की तलाश है उन नौजवान युवकों को रोजगार का मौका दिया है, जब एक परिवार में किसी को नौकरी मिलती है तो उस परिवार को दो समय की दाल रोटी के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता है और पूरा परिवार खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करता हैं, इसी क्रम में हम आपको बताते चलें कि आलोक सिंह मैनेजर डायरेक्टर द्वारा राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी की स्थापना करने की कल्पना उनके मन कब और कैसे आई आइए आप को बताते हैं

आलोक सिंह ने अपने साक्षात्कार में बताया कि राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी कि स्थापना उनके द्वारा की गई और राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी का एक ही उद्देश्य है की (मोटो) सर्वस्व सेवा सुरक्षा और आलोक सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उनका पूरा परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है इसी वजह से समाज के बीच में उनका आना-जाना परस्पर लगा रहता है और समाज में लोगों से मिलने जुलने की वजह से बहुत से नौजवान साथी आलोक सिंह से सरकारी नौकरी या रोजगार लगाने की बात करते थे, लेकिन सरकारी नौकरी किसी को दिलाना आलोक सिंह के कार्य क्षेत्र में नहीं था फिर भी कुछ हद तक नौजवान बेरोजगार साथियों के लिए कुछ करने का आलोक सिंह के मन में ख्याल आया और इसी से प्रेरित होकर राजपूत सिक्युरिटी सर्विसेस की स्थापना की गई है इस कंपनी के माध्यम से समाज में सर्वस्व सेवा सुरक्षा करने का यथासंभव प्रयास किया गया है।आलोक सिंह के द्वारा मोबाल नंबर भी जारी किया गया है 9648141500/9335005599 जिस पर जो काम के इच्छुक नौजवान साथी है वह संपर्क करके रोजगार हासिल कर सकते हैं

11 views0 comments

Comments


bottom of page