राजनैतिक दलों के नेताओं और पदधिकारियों की उपस्थित में डीएम ने कराया (ईवीएम)का प्रथम रेंडमाइजेशन
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टीयों के पदधिकारियों की उपस्थित में सीयू/बयू यू/वीवी पैड (ईवीएम) का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला सूचना विज्ञान कार्यालय (एन.आई.सीें) कक्ष में बुधवार को संपन्न हुआ। इसके उपरान्त सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ई0वी0एम गोदाम का ताला खोला गया। जिसमें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी0पी0आर0ओ, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी तथा पार्टी के पदाधिकारी के साथ निर्वाचन से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments