top of page
Search
alpayuexpress

राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज गेट के सामने से!....शराब की दुकान को उद्यमियों के अनुरोध पर अन्यत्र स

राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज गेट के सामने से!....शराब की दुकान को उद्यमियों के अनुरोध पर अन्यत्र स्थानान्तरित करने का डीएम दिया निर्देश


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु/निवेशक की बैठक कल साय काल दिनांक 02.11.2023 को अपराहन् में राइफल क्लब,गाजीपुर में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा एवं निर्णय लिया गया। सचिव/उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सापेक्ष विभिन्न क्षेत्रों में 318 इकाईयों का एम०ओ०यू० जारी है। उपायुक्त उद्योग द्वारा 318 इकाईयों की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया गया, जिसमें 197 इकाईयों संचालन हेतु गम्भीर है तथा 88 इकाईयॉ जी०बी०सी० हेतु तैयार है। अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने स्तर से इकाईयों की स्थिति दिन-प्रतिदिन प्राप्त करके आवश्यक अपेक्षित कार्यैवाही करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय औद्योगिक आस्थान नन्दगंज, गाजीपुर के गेट के सामने शराब की दुकान को उद्यमियों के अनुरोध पर अन्यत्र स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा के अन्तर्गत सभी प्रकरण को निस्तारित कराना सुनिश्चित करेंगे।

14 views0 comments

Comments


bottom of page