राइफल क्लब में!...हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टापर छात्रों को जिलाधिकारी गाजीपुर करेंगी 8 मई को सम्मानित
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि आठ मई को जिलाधिकारी महोदय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र-छात्राओं को राइफल क्लब में सम्मानित करेगी। उन्होने बताया कि गाजीपुर में हाईस्कूल के पांच और इंटरमीडिएट के तीन परीक्षार्थियों में प्रदेश में टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। जिले का हाईस्कूल का 91.45 तथा इंटरमीडिएट का 71.04 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी आठ मई को हाईस्कूल के 14 व इंटरमीडिएट के 14 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी।
Comments