गहमर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
रहस्यमय परिस्थितियो में विवाहिता की मौत!..मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम ने शव को लिया कब्जे में
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बसूका गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक विभाग की टीम शव को कब्जे में लेते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही थी।जानकारी अनुसार गहमर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बसूका गांव निवासी हसनैन की पत्नी शगुफ्ता बेगम (35)मंगलवार की शाम अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विवाहिता के गले में रस्सी के निशान थे तो वही वही कुछ लोगों का कहना था कि मृतका बेड पर पड़ी हुई थी और उसके बगल में एक उपयोग किया हुआ इंजेक्शन सिरिंज रखा हुआ था कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु थाने लाई तो मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण कर मौके से पर मौजूद जरूरी साक्ष्यों को एकत्रित किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने बताया कि एक विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी घटनास्थल का मेरे द्वारा निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस अपना काम तत्परता के साथ कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Comments