रहस्यमयी चोरी की जांच में जुटी पुलिस!....हीरो होंडा एजेंसी में बिजली न होने की वजह से बंद रहा स
- alpayuexpress
- Nov 22, 2023
- 1 min read
रहस्यमयी चोरी की जांच में जुटी पुलिस!....हीरो होंडा एजेंसी में बिजली न होने की वजह से बंद रहा सीसी कैमरा और हो गई हजारों की चोरी

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौहान मार्केट में स्थित हीरो होंडा एजेंसी में चोरों ने बास के बल्ली के सहारे छत पर चढ़कर एक कमरे में सो रहे शिवचरण चौहान उनके परिवार को बाहर से सिटकनी से लॉक कर दिया और सीडी के सहारे हीरो होंडा एजेंसी के शोरूम में घुसकर एक काउंटर को तोड़कर 21000 नगदी लेकर फरार हो गया। गलीमत रही थी अन्य काउंटर को तोड़ता तो बड़ी रकम हाथ लगती। छत पर सो रहे शिवचरण चौहान का दरवाजा बाहर से लॉक मिला तो उन्होंने सिटकनी का स्क्रू खोलकर बाहर आए और शोरूम में जाकर देखा तो काउंटर टूटा हुआ है और 21000 काउंटर से गायब है। तत्काल उन्होंने एजेंसी मालिक दिनेश चौहान और दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक मिश्रा को फोन करके सूचना दी। मौके पर थानाध्यक्ष ने पहुंचकर सीसी फुटेज खंगाल तो पता चला कि चोरी के समय बिजली न होने की वजह से सीसी कैमरा भी बंद हो गया था और चोर आसानी से चोरी करके निकल पड़े। शोरूम मालिक दिनेश चौहान ने बताया कि काउंटर तोड़कर 21000 रुपया कर लेकर भागने में सफल रही उन्होंने इसकी तहरीर थाने पर भी दी ।थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि त
तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है ।चोरी पूरी तरह से रहस्यमय ढंग से की गई है।
Comentarios