top of page
Search
alpayuexpress

रसडा़ से भी सुंदर मोहम्मदाबाद को बनाएंगे!...नगर क्षेत्र में विकास होने की संभावना बड़ी

रसडा़ से भी सुंदर मोहम्मदाबाद को बनाएंगे!...नगर क्षेत्र में विकास होने की संभावना बड़ी


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदाबाद नगर क्षेत्र में विकास होने की संभावना बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि अभी 2023 में नगर पालिका मोहम्मदाबाद के चुनाव में रईस अंसारी ने जनता का प्यार पाए हैं और इसी प्यार को कायम रखने के लिए रईस अंसारी मोहम्मदाबाद नगर क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित होने की चर्चा जनता में चल रही है । वैसे नगर क्षेत्र की सड़कें जो गड्ढा युक्त था,उसे सुधारने का कार्य कर रहे हैं और उसे गड्ढा मुक्त करने का मन बना लिया है जिससे कि आम जनता को आने जाने में परेशानी ना हो ।फिलहाल नगर क्षेत्र के नालियों पर जहां -जहाँ जाली की जरूरत है वहां- वहां जाली का कार्य कराया जा रहा है । नगर क्षेत्र में नये चेयरमैन के रुप में रईस अंसारी के आते ही लाईट (रोशनी)पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।हर पोल पर स्द्रीट लाइट नए तरीके से लगाया जा रहा है । मोहम्मदाबाद नगर पालिका के नए अध्यक्ष रईस अंसारी सभी नगरवासियों के दिलों पर राज कर रहे हैं । छोटे से लेकर बड़े कामों को तत्काल प्रभाव निष्पादित करने का कार्य कर रहे हैं । लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मोहम्मदाबाद को सुंदर बनाने में रईस अंसारी किसी तरीके की कमी नहीं छोड़ना चाहते है । नगर के विकास के लिए नए अध्यक्ष रईस अंसारी से बड़ी उम्मीद जताई जा रही है कि अब नगर का रूपरेखा बदल जाएगा ।अध्यक्ष रईस अंसारी का सपना है कि रसडा़ से भी सुंदर मोहम्मदाबाद को बनाएंगे

2 views0 comments

コメント


bottom of page