top of page
Search

रमजान माह!...दादा साहब परिसर में हुई रोजा इफ्तार पार्टी

alpayuexpress

रमजान माह!...दादा साहब परिसर में हुई रोजा इफ्तार पार्टी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर में रमजान माह के तहत शनिवार को दादा साहब परिसर में कमेटी द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। कमेटी के इसरार अहमद ने बताया कि प्रति वर्ष रमजान में एक दिन सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है। जहां पर नगरवासियों को सामूहिक रूप से आमंत्रित किया जाता है। बताया कि कौमी सौहार्द को कायम रखते हुए इस पार्टी में मुस्लिमजनों के साथ हिंदूजन भी शामिल होते हैं। पार्टी के बाद नमाज अदा की गई।

2 views0 comments

Comments


bottom of page