top of page
Search
alpayuexpress

रत्नदेव नव ज्योति बालिका इंटर कॉलेज!...बरौली, बरहट के प्रांगण मे "रामहित" कार्यक्रम मे भावपूर्ण आदर्

कटघरा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


रत्नदेव नव ज्योति बालिका इंटर कॉलेज!...बरौली, बरहट के प्रांगण मे "रामहित" कार्यक्रम मे भावपूर्ण आदर्श।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर/कटघरा:- सिद्ध पिठ हथियाराम मठ के महंथ महा मंडलेश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज अपने दो द्विवसिय प्रवास अंतर्गत सायंकाल से रत्नदेव नव ज्योति बालिका इंटर कॉलेज, बरौली, बरहट के प्रांगण मे "रामहित" कार्यक्रम मे भावपूर्ण आदर्श अमृत वचनों की रसवर्षा हुई।

उन्होंने धर्म और मानव को एक दूसरे का पूरक बताया और उन्होंने अपने अमृत वर्षा मे कहा कि जो देता है वही देवता है, भगवान प्रकृति के पंचतत्व भूमि,तेज,आकाश,वायु,नीर के स्रोत है जिससे जीवन है ।उन्होंने कहा कि शंख और तुलसी की सेवा करने वाली महिला कभी भी दुखी नही रहती उसे कोई दुखः और विपत्ति स्पर्श नही कर सकता।

इस अवसर पर दूसरे दिन वृहस्पतिवार को महंथ महामंडलेश्वर श्री भवानी नन्दन यती जी महाराज ने विद्यालय प्रांगण मे ही पचासों लोगों ने गुरु शिष्य परम्परा का पालन करते हुए विद्वान आचार्य गणों के मंत्र उच्चारण के बीच महाराज जी से गुरु दीक्षा ली।

कार्यक्रम मे दो दिनो तक बरहट और बरौली के हजारों लोगों ने भाग लेकर गुरु वाणी का अमृतरस पान किया और प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,अजीत सिंह,अखिलेश सिंह,आनन्द मौर्य, अनिल सिंह, उपेंद्र सिंह, नरेन्द्र सिंह,संतोष सिंह, प्रवीण सिंह,दयाशंकर पांडेय, शशिकान्त शर्मा, अच्छे लाल गुप्ता, अजीत सिंह,तारा आदि ग्रामीण जनो ने भाग लिया।

3 views0 comments

Comments


bottom of page