top of page
Search
  • alpayuexpress

'रक्षकों का रक्षा सूत्र'!.....एनएमओ-आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने 34वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को बां

'रक्षकों का रक्षा सूत्र'!.....एनएमओ-आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने 34वीं वाहिनी पीएसी के जवानों को बांधीं राखी।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


वाराणसी:- 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में एनएमओ-आईएमएस, बीएचयू में अध्ययनरत एमबीबीएस की छात्राओं ने रक्षकों का रक्षा सूत्र कार्यक्रम के अन्तर्गत सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र आईपीएस के साथ-साथ वाहिनी के अन्य जवानों को परंपरागत तरीके से माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी। जवानों ने बहनों को सुरक्षा का वचन दिया। आईएमएस बीएचयू की छात्राओं ने इस मौके पर समस्त जवानों को मिठाई खिलाई तथा जवानों ने सभी बहनों को चाकलेट प्रदान की। इस मौके पर वाहिनीं सेनानायक डॉ मिश्र ने कहा कि पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों में यह समानता है कि दोनो 'इमरजेंसी' सेवाएं प्रदान करते हैं।

पुलिसकर्मी प्रत्येक पर्व एवं त्यौहारों पर अपने घर परिवार से दूर रहकर जनता की हिफाजत में लगे रहते हैं तथा चिकित्सक रोगियों का निरंतर उपचार करने में व्यस्त रहते हैं व सेवा कर समाज को स्वस्थ रखने में योगदान देते हैं। उक्त रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र,आईपीएस व वाहिनीं के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में जवान सम्मिलित हुए। पूर्ण हर्षोल्लास के साथ एमबीबीएस के अध्यनरत छात्र नवनीत, चैतन्य, सत्यार्थ की अगुवाई में समस्त छात्राओं के साथ-साथ वाहिनी सहायक सेनानायक श्री शिवनारायन व अन्य अधिकारीगणों ने यह कार्यक्रम एक दूसरे को आभार प्रकट करते हुए समाप्त किया।

6 views0 comments

Commenti


bottom of page