top of page
Search
  • alpayuexpress

योगी सरकार के बजट तो विपक्ष ने बताया खोखला!...विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बजट को लेकर सरकार पर साधा न

योगी सरकार के बजट तो विपक्ष ने बताया खोखला!...विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बजट को लेकर सरकार पर साधा निशाना


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाज़ीपुर। योगी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। योगी सरकार का दावा है कि इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों समेत सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों ने बजट को खोखला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है। जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि बजट में गाजीपुर की उपेक्षा की गई है। गाजीपुर में यूनिवर्सिटी की मांग लंबे समय से चली आ रही है यहां के छात्रों और नौजवानों को इस बार बजट में एक यूनिवर्सिटी की उम्मीद थी, जिसपर सरकार ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे बजट में गाजीपुर को स्थान न मिल पाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा सरकार का यह बजट आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनता को फिर से लालीपाप देने की कवायद है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page