top of page
Search
  • alpayuexpress

योगी सरकार कि कर्तव्यनिष्ठा!...बीते नौ वर्षों में सरकार ने गाजीपुर जिले को दिए 6 हजार 676 करोड़ रूपए,

योगी सरकार कि कर्तव्यनिष्ठा!...बीते नौ वर्षों में सरकार ने गाजीपुर जिले को दिए 6 हजार 676 करोड़ रूपए, जिले का हो रहा सर्वांगीण विकास - राज्यमंत्री


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता कर कार्यों के बारे में बताया। कहा कि पिछले लगातार दो कार्यकालों से मोदी और योगी सरकार ने बिना भेदभाव के भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई है। कहा कि गाजीपुर के विकास के लिए 9 वर्षों में 6676 करोड़ रुपयों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिया है। राज्यमंत्री ने बताया कि 2014 के पहले रोज अखबारों और टीवी चैनलों पर भ्रष्टाचार और घोटालों की खबरें सुर्खियों में रहती थीं। इस बात को खुद प्रधानमंत्री रहते हुए स्व. राजीव गांधी ने स्वीकार किया था और कहा था कि दिल्ली से 100 रुपया भेजा जाता है तो पात्र व्यक्ति को केवल कुछ रुपए ही मिलते हैं। लेकिन पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी। अब दिल्ली से सौ रुपया चलता है तो पात्र व्यक्ति के खाते में सौ रुपया ही पहुंचता है। दलाल और बिचौलिये सब जेल में हैं। 240 करोड़ वैक्सीन की डोज लोगों को लगाई गई। 3 करोड़ 50 लाख परिवारों में शौचालय बने, बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई तक के लिए 11 करोड़ 72 लाख परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया, करोड़ों गरीबों को आयुष्मान कार्ड मिला, 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन मिला, 80 करोड़ जनता को निःशुल्क राशन मिल रहा है। यहां तक कि बेटियों को एक रुपए में सेनेटरी पैड सरकार ने उपलब्ध कराये, 9300 जन औषधि केंद्र बनाये गये, किसानों को सम्मान निधि मिल रहा है तो साहूकारी प्रथा को बंदकर पीएम स्वनिधि योजना चलायी जा रही है। आर्थिक रुप से पिछड़े सामान्य जातियों को 10 प्रतिशत का ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया गया है। कहा क राज्य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक अधिकार प्रदान किया गया है, सिंगल विंडो सिस्टम के तहत व्यापारियों को उद्योग धंधे लगाने की अनुमति दी जा रही है। कहा कि नैनो यूरिया, एयरपोर्ट की तरह रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कालेज, विश्व की सबसे बड़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाकर भारत ने यह सिद्ध किया है कि आज के दौर में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला देश है। कहा कि जम्मू कश्मीर में 370 हटाकर उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया। 1200 निष्क्रिय कानूनों को हटाकर विकास की गति को तेज किया गया। अयोध्या और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से आस्था के साथ-साथ अर्थव्यवस्था भी बढ़ी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रभारी अशोक मिश्रा, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, कृष्ण बिहारी राय, पंकज सिंह, प्रवीण सिंह, पूर्व विधायक सुनीता सिंह आदि रहे।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page