यू.एन.जनरल असेंबली से वापसी पर ए.एच.एम.पब्लिक स्कूल में हुआ सम्मान
आदित्य कुमार पत्रकार
शादियाबाद।एशिया वर्ल्ड इंटरनेशनल यूनाइटेड नेशन द्वारा आयोजित यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता देने के उपरांत घर वापसी पर ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद को शादियाबाद अन्तर्गत ए.एच.एम.पब्लिक स्कूल कस्बा दयालपुर में मंगलवार को विद्यालय परिवार ने माला फूल और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।स्कूल निदेशक सलाउद्दीन अहमद ऊर्फ बब्लू अहमद ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र का युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में भाग ले रहा है।तथा आने वाले युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में उभरेगा। वही विद्यालय प्रधानाचार्य रामचंद्र राम ने बताया कि ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद को पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा लोगों को संचेत करते हुए देखा जाता है। इससे पूर्व भी ग्रीनमैन को देश के विभिन्न प्रांतों तथा विदेशों में भी सम्मानित किया जा चुका है।कार्यक्रम के संयोजक फैसल अहमद ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए। ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करने से उनके अंदर एक नई ऊर्जा और एक जज्बा जागृत होती है।वही स्वागत समारोह में सुभाष कुशवाहा, अशोक मौर्या, मनोज कुमार बिंद,ताजुद्दीन अहमद सहित तमाम स्थानीय लोगों ने ग्रीनमैन को माल्यार्पण कर बधाई दी।इस मौके पूरा विद्यालय परिवार अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Comments