top of page
Search
alpayuexpress

यूबीआई में हुई ग्राहक गोष्ठी!..रविवार को जिला न्यायालय में लोक अदालत में पहुंचने की अपील

यूबीआई में हुई ग्राहक गोष्ठी!..रविवार को जिला न्यायालय में लोक अदालत में पहुंचने की अपील


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित यूनियन बैंक शाखा के सभागार में बैंक ग्राहकों की गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस दौरान शाखा प्रबंधक आशुतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गाजीपुर के जिला न्यायालय में आगामी रविवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंक से पुराने लिए गए ऋण की अदायगी नहीं करने पर जिनके खाते एनपीए हो गए हैं, वो चाहें तो लोक अदालत में ऋण समायोजन, ब्याज समायोजन योजना के अंतर्गत समझौता कर ऋण ब्याज से मुक्ति पा सकते हैं। इनके द्वारा बैंक के तमाम प्रकार की योजनाओं को ग्राहकों के बीच लाभान्वित करने के लिए बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, यूनियन नारी शक्ति, यूनियन होम लोन, यूनियन माइल्स लोन के अलावा गोल्ड लोन जैसे अन्य लोन भी सरलीकरण के तहत दिए जा रहे हैं। इन्होंने बैंक द्वारा छोटी-छोटी बचत करने के उपाय भी बताए। व्यापारियों से आह्वान किया कि बदलते परिवेश में बैंक से सरलीकरण योजना के अंतर्गत ऋण लेकर लाभ उठाएं। इस मौके पर प्रमुख लेखाकार अशोक यादव, ग्रामीण विकास अधिकारी संजय सिंह, राकेश यादव, खजांची फैजान अंसारी, राहुल सिंह, अनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार, अच्छेलाल, बबलू अंसारी, अरविंद कुमार, आरपी यादव आदि रहे।

1 view0 comments

Kommentare


bottom of page