top of page
Search
alpayuexpress

यूपी बोर्ड रिजल्ट!...गाजीपुर की ज्योति यादव ने इंटरमीडिएट में यूपी में पांचवी रैंक पाकर की हासिल

यूपी बोर्ड रिजल्ट!...गाजीपुर की ज्योति यादव ने इंटरमीडिएट में यूपी में पांचवी रैंक पाकर की हासिल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के वर्ष 2023 के हाईस्कूल-इंटर का परीक्षाफल आज घोषित किया गया। जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक गाजीपुर की ज्योति यादव ने इंटर की यूपी टॉप10 की लिस्ट में पांचवी रैंक हासिल की है। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी की इंटरमीडिएट की छात्रा ज्योति यादव ने यूपी बोर्ड एग्जाम में 96.6 प्रतिशत नंबर हासिल करते हुए यूपी टॉप 10 की लिस्ट में पांचवी रैंक हासिल की है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओडराई गांव की रहने वाली ज्योति यादव के पिता नंद लाल यादव गुजरात में प्राइवेट जॉब करते हैं। माता रूबी यादव घरेलू महिला हैं, जबकि ज्योति का छोटा भाई अमन हाई स्कूल का छात्र है और सबसे छोटी बहन जया आठवी की छात्रा है। ज्योति यादव वाराणसी में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है। इसके अलावा पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज से खड़ी की श्वेता तिवारी और स्वामी आत्मानंद इंटर कॉलेज टोडरपुर के दानिश अंसारी ने यूपी टॉपर्स की सूची में 9 वीं रैंक हासिल की है। कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज कुमार राय ने बताया कि ज्योति यादव ने 500 नंबर में 483 अंक हासिल करते हुए यूपी टॉप टेन की सूची में जगह बनाई है। उन्होंने ज्योति यादव को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

5 views0 comments

Comments


bottom of page