यूपी बोर्ड की परीक्षा के दृष्टिगत!...खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कालेज युसुफपुर सहित दो कालेजों का डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों में जाकर के वहां परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों तथा बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल विहीन परीक्षा प्रणाली सुनिश्चित किया गया। एसपी द्वारा खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज यूसुफपुर, श्रीराम सरन नगदु इंटर कॉलेज मर्दानपुर गुरैनी का औचक निरीक्षण किया गया तथा नकल विहीन परीक्षा को सुनिश्चित किया गया। एसपी ने कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम तथा सीसीटीवी निगरानी कक्ष का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तथा कैमरे से हो रहे निगरानी को सुनिश्चित किया। केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया गया।
Comments