यूपी पुलिस परीक्षा का पहला दिन!...सैदपुर के 4 केंद्रों पर चल रही परीक्षा पूरी तरह से सकुशल हुई संपन्न
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस की सैदपुर के 4 केंद्रों पर चल रही परीक्षा पूरी तरह से सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान सभी केंद्रों पर दोनों पालियों में केंद्र के अंदर एंट्री के वक्त सभी परीक्षार्थियों की गेट पर ही फेस रिकॉग्निशन सिस्टम व बॉयोमेट्रिक सिस्टम से पहचान की जा रही थी और दोनों चीजें परीक्षार्थी से मिलने के बाद ही उनकी एंट्री हो रही थी। परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा से अतिरिक्त अन्य कोई सामान अंदर नहीं जा रहा था। यहां तक कि उनके पास मौजूद रुपये, बेल्ट, पेंसिल कटर, अतिरिक्त प्रवेश पत्र तक अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी। परीक्षार्थियों के साथ आये अभिभावकों को भी काफी दूर रोक दिया गया था। टाउन नेशनल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व आदर्श इंटर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज में परीक्षायें सम्पन्न हुईं। सुरक्षा के लिए फोर्स जुटी रही। निकलने के दौरान भारी भीड़ जुट गई थी। परीक्षा को पूर्ण रूप से नकलविहीन कराना पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गया था, जिसके चलते इस परीक्षा में किसी भी तरह की अनैतिक हरकत नहीं सकी। हर केंद्र पर पुलिसकर्मी चाक चौबंद रहे। केंद्रों के अंदर कोई भी कर्मी बिना पहचान पत्र के नहीं जा सकता था। यहां तक कि जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी केंद्र के बाहर लगी थी, उनका प्रवेश भी केंद्र के अंदर नहीं था। परीक्षा के पूर्व ही प्रदेश के कई जिलों से पकड़े गए सॉल्वरों को देखकर ही लोगों का अनुमान था कि ये परीक्षा पूरी तरह से शुचितापूर्ण ढंग से होगी। इस दौरान पेपर देकर निकले परीक्षार्थी भी काफी प्रसन्न दिख रहे थे। टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि कॉलेज पर कुल 336 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें पहली पाली में 336 में से 320 ने परीक्षा दी और 16 ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में कुल 336 में से 328 ने परीक्षा दी और सिर्फ 8 ने परीक्षा छोड़ी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की केंद्र व्यवस्थापक शीला देवी ने बताया कि यहां पंजीकृत कुल 264 परीक्षार्थियों में पहली पाली में 250 ने परीक्षा दी और 14 ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 264 में से 255 ने परीक्षा दी और 9 ने परीक्षा छोड़ दी। सियावां स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक हरिनारायण सिंह यादव व प्रबंधक पंकज सिंह ने बताया कि केंद्र पर कुल 480 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें पहली पाली में 460 ने परीक्षा दी और 20 ने छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 480 में से 459 ने परीक्षा दी और 21 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं बासूपुर स्थित मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक कमलाकर मिश्रा ने बताया कि केंद्र पर दोनों पालियों में कुल 288-288 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें पहली पाली में 271 ने परीक्षा दी और 17 ने छोड़ दी, वहीं दूसरी पाली में 278 ने परीक्षा दी और 10 ने परीक्षा छोड़ दी।
Comments