top of page
Search

यूपी एसटीएफ ने छग में भी की थी तलाश!...ओडिशा से फरार हुआ अतीक अहमद का शूटर, छत्तीसगढ़ में मिला अंतिम

  • alpayuexpress
  • Apr 23, 2023
  • 1 min read

यूपी एसटीएफ ने छग में भी की थी तलाश!...ओडिशा से फरार हुआ अतीक अहमद का शूटर, छत्तीसगढ़ में मिला अंतिम लोकेशन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


रायपुर। यूपी के उमेश पाल हत्याकांड का मोस्ट वांडेट गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज ओडिशा से फरार हो गया है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम समेत दो और शूटरों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी बीच यूपी एसटीएफ को गुड्डू मुस्लिम के ओडिशा में छिपे होने की सूचना मिली थी। लेकिन एसटीएफ के छापे से पहले ही वो फरार हो गया। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। यूपी एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ में छिपे होने की आशंका जताई है।

दरअसल, एसटीएफ को बरगढ़ जिले के भठली इलाक़े में छिप होने की सूचना थी। इसके बाद एसटीएफ की टीम ने इलाके में दबिश दी। लेकिन गुड्डू एसटीएफ के पहुंचने से पहले फरार हो गया। पुलिस ने उनके संबंधित ठिकानों पर रेड मारी और कई लोगों से पूछताछ की। एसटीएफ को आशंका है कि गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ भाग गया होगा। बहरहाल एसटीएफ अलग-अलग इलाकों में गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है। बरगढ़ रेंज के आईजी दीपक कुमार ने की इसकी पुष्टि की है। अंतिम लोकेशन सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के पास सोहेला में मिलने की बात सामने आ रही है। एक दशक पूर्व सिमी स्लीपर सेल के दो आतंकी रायगढ़ जिला के सारंगढ़ में ही मिले थे। आशंका यह है की गुड्डू राज्य के बड़े शहरों में छिपने की बजाय छोटे कस्बाई शहरों में छिप सकता है या उसी रास्ते से भाग सकता है।

 
 
 

Comentarios


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page