यूपीटीएसयू की टीम ने!...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,ऑपरेशन थियेटर व रिकार्ड्स की हुई जांच
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहा पर सैदपुर नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षक प्रदेश मुख्यालय से आई यूपीटीएसयू की टीम ने किया। इस दौरान टीम ने आते ही सबसे पहले अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर व रिकार्ड्स की जांच की। इसके बाद लेबर वार्ड में जाकर उपकरणों की जांच की। वहां उन्होंने मशीनों का निरीक्षण करते हुए उनकी उपयोगिता देखी और प्रसव आदि के रिकार्ड के बाबत स्टॉफ नर्स प्रिया चौहान से आवश्यक जानकारी ली। पूछा कि इस समय अब तक कितने प्रसव हुए हैं, इसके अलावा क्या-क्या सामान हैं, वार्ड में क्या उपलब्ध है और उनमें से क्या इस्तेमाल हो रहे हैं। जो नहीं इस्तेमाल हो रहे हैं तो उसका क्या कारण है, कार्य विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा है या नहीं, इन बातों की जानकारी ली और पूछताछ की। इसके बाद अधीक्षक के कार्यालय में जाकर सभी स्टाफ नर्सों संग बैठक की और उनसे पूछताछ की। इंडेंट आदि के बनाने व खारिज होने की जानकारी ली। इसके बाद लैब, पैथोलॉजी आदि की जांच की। इसके बाद आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए। इस मौके पर चिकित्सक डॉ. दीपक पांडेय, डॉ. बीके राय, फॉर्मासिस्ट विपिन सिंह, स्टाफ नर्स विनीता वर्मा, इंदिरा बिंद, सुशीला, वंदना यादव, प्रीति सिंह आदि रहे।
Comments